Rajasthan बेरोजगारी भत्ता 2019 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
बेरोजगारी भत्ता राजस्थान ऑनलाइन फॉर्म २०१७ | बेरोजगारी भत्ता राजस्थान अमाउंट | बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन | रजिस्ट्रेशन राजस्थान | बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2019 | बेरोजगारी भत्ता के नियम | राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ता |
बेरोजगारी भत्ता क्या है राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2019 | बेरोजगारी भत्ता राजस्थान स्टेटस देखे | Berojgari Bhatta Rajasthan | बेरोजगारी भत्ता राजस्थान अमाउंट | बेरोजगारी भत्ता के नियम राजस्थान | बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2019, berojgari bhatta form rajasthan.
क्या आप जानते हैं हर राज्य की तरह राजस्थान सरकार ने हमारे सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान 2019 है. जैसे कि आपको पता ही है हर राज्य सरकार अपने राज्य में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता प्रदान करती है. इस बेरोजगार भत्ते को देने का मुख्य उद्देश्य उन को आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करना होता है. जिससे कि युवा बेरोजगारों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच को पैदा किया जा सके साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की जा सके आज के बढ़ते हुए महंगाई के दौर में प्रत्येक युवा को रोजगार की आवश्यकता होती है रोजगार के अभाव में उन के दैनिक जीवन में सभी कठिनाइयों का होना बहुत ही सामान्य सी बात है बहुत से राज्य में सरकार युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं प्रदान कर पाती जितना कि वह चुनाव के समय वादा करती हैं. इस तरह जब युवाओं में सरकार के प्रति रोष की भावना पैदा होती है, तो उसको कम करने के लिए और आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए सरकार बेरोजगार युवाओं को भत्ता देती है.
अपडेट :-
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2019-20 के अंतर्गत राज्य में रह रहे लगभग सभी बेरोजगार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का फैसला लिया है सत्र 2019 में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए युवाओं को लुभाने के लिए इस योजना को शुरू किया है. यह योजना काफी समय से चल रही है, लेकिन अभी इस चुनाव को ज्यादा से ज्यादा खबरों में लाया जा रहा है. राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बाद, कांग्रेस को एक बार फिर से सरकार बनाने का मौका मिला। राज्य के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने, अपने चुनावी वादे में युवाओं के लिए कुछ योजनाओं का ऐलान किया था। उन्हीं योजनाओं में से एक है राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2019। इस योजना का लाभ राज्य के सभी बेरोजगार युवा पा सकते हैं
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने यह कहा था कि, उनकी सरकार बनते ही बेरोजगारी भत्ते की राशि को बढ़ाया जाएगा। अब उनकी सरकार बन गई है, तथा युवा अब इंतजार कर रहे हैं कि कब इस योजना को दोबारा से शुरू किया जाए। इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवा, जिनकी पारिवारिक आय कम होती है, तथा उनके पास कोई नौकरी नहीं होती उन्हें सरकार द्वारा एक निश्चित राशि हर महीने दी जाती है। इसी निश्चित राशि को बेरोजगारी भत्ते का नाम दिया गया है। बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान के अंतर्गत, युवा जो कि 12वीं पास, ग्रेजुएशन पास या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं, तथा उन्हें कोई भी नौकरी नहीं मिली है इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं.
हमारे राज्य में या प्रत्येक राज्य में हर स्तर के लोग निवास करते हैं जैसे कुछ लोग जिनकी आए बहुत अधिक होती है और कुछ लोग जिनकी आए बहुत ही कम होती है या कुछ लोग बिल्कुल बेरोजगार होते हैं जिन लोगों की अच्छी होती है उन्हें किसी प्रकार की सरकारी मदन यानी की आर्थिक मदद की आवश्यकता नहीं होती तो उनके लिए बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाओं का कोई मतलब नहीं होता इसलिए सरकार अगर कोई योजना शुरु करती है तो उसके लिए कुछ नियम एवं पात्रता की एक सूची तैयार की जाती है. जो भी आवेदनकर्ता युवा एवं युवती इस पात्रता को पूरा करता है बस सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की राशि को पाने का हकदार होगा. हर राज्य की तरह राजस्थान सरकार भी बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता प्रदान करती है. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. युवा जोकि शिक्षित हैं, तथा अभी बेरोजगार हैं, मैं इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत वसुंधरा राजे सरकार द्वारा ₹1000 मासिक भत्ता बेरोजगारी युवाओं को दिया जाता है. जो भी युवा 12वीं पास है, स्नातक किया इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है
आवेदनकर्ता युवा केवल राजस्थान का स्थाई निवासी हो |
आवेदनकर्ता का 10वीं/ 12वीं एवं ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. |
आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. |
अगर आपने 12वीं के बाद कोई टेक्निकल कोर्स किया है तो भी आप बेरोजगारी भत्ता पा सकते हैं. |
इस योजना का लाभ लेने हेतु, आवेदनकर्ता के परिवार की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. |
इस योजना मैं उन्हीं लोगों को पात्र समझा जाएगा, जिनके पास कोई भी रोजगार नहीं है. आवेदक का नाम सरकार की किसी अन्य स्कॉलरशिप और भत्ता योजना में शामिल नहीं होना चाहिए |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लेने हेतु आवेदन कर्ता को राजस्थान सरकार द्वारा तय किए गए, जरूरी कागजात दिखाने एवं जमा करवाने होंगे. इन सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है
आधार कार्ड होना आवश्यक |
वोटर ID कार्ड |
राशन कार्ड कॉपी |
भामाशाह आईडी |
आवेदन सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म |
स्थाई मोबाइल नंबर |
दसवीं, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट की मार्कशीट या डिग्री |
स्थाई ईमेल ID |
एंप्लॉयमेंट ऑफिस में आवेदक का रजिस्ट्रेशन |
न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए नियम चरणों का अनुसरण करें
Sarkari Result/wp-content/uploads/2019/02/Rajasthan-Berojgari-Bhatta-online-apply.jpg” alt=”Rajasthan-Berojgari-Bhatta-online-apply” width=”396″ height=”281″ />
Sarkari Result/wp-content/uploads/2019/02/Rajasthan-Berojgari-Bhatta-online.jpg” alt=”Rajasthan-Berojgari-Bhatta-online form 2019″ width=”386″ height=”347″ />
सम्बंधित:- /category/new-vacancy-in-rajasthan/”>राजस्थान सरकार की लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की लिस्ट
जैसे ही आप एसएसओ पर लॉगिन करेंगे,
एसएसओ डैशबोर्ड पर आपको एंप्लॉयमेंट सर्विस में जाना है
आपको Job Seekers, दिखेगा उस पर क्लिक करें.
यहां पर आपको नई रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन होगा उस पर जाना होगा.
नई रजिस्ट्रेशन मैं आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी.
जानकारी के साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, जिसका साइज 20 KB से कम हो अपलोड करना होगा.
इसके साथ ही एरिया/NCO मैं सर्च करें, दसवीं की मार्कशीट, बारहवीं की मार्कशीट ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, या जो भी आपकी योग्यता है सर्च करके ओके पर क्लिक करें.
जैसे ही आप यह सब प्रक्रिया पूरी करेंगे, नीचे दिए हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब आप पूर्ण रुप से राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 सरकार के लिए आवेदन कर चुके हैं.
रजिस्ट्रेशन पूरी होने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर दोबारा आकर लॉग इन करना होगा.
यहां पर आपको फिर से इंप्लॉयमेंट पर क्लिक करना होगा.
यहां से आप अपनी भाषा हिंदी चुनकर ओके पर क्लिक करें. अब यहां से जॉब सीकर प्रोफाइल पर जाएं, और अपनी सारी जानकारी भी भरें.
जानकारी भरने के बाद, उसे अपडेट कर दें तथा, इसकी एक कॉपी का प्रिंट निकाल लें.
इसी के साथ ही Check Here पर जाकर दूसरा प्रिंटआउट भी निकाल ले.
दोनों प्रिंट आउट हों की कॉपियों को, अपने निजी दस्तावेजों के साथ संलग्न करें, तथा अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जमा करवाएं.
जब आप रोजगार कार्यालय जाए तो, अपने जरूरी कागजात (ओरिजिनल कॉपी) जरूर साथ में लेकर जाएं.
इस सारी प्रक्रिया को करने के बाद, आप का फार्म विभाग द्वारा अप्रूव किया जाएगा.
आप के फार्म का अप्रूवल मिलते ही, आपके खाते में बेरोजगारी भत्ता आना शुरू हो जाएगा.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक |
|
रजिस्ट्रेशन फॉर्म |
|
कैंडिडेट लॉगइन |
|
एसएसओ लॉगइन |
|
एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन |
Click hare |
लेटेस्ट सरकारी नौकरी |
/sarkari/latest-jobs/”>Click hare |
लेटेस्ट सरकारी रिजल्ट |
/sarkari/latest-results/”>Click hare |
अधिकारिक वेबसाइट |
Click hare |
Related post Tag :