विचारों का परिणाम होती है घटनाएं
yatendra singh
क्या आप जानते हैं कि जो आज आपके साथ हो रहा है वह आपके मस्तिष्क में भूतकाल में चले विचारों का परिणाम है क्योंकि आदमी जो सोचता है वही करता है और जो करता है उसके परिणाम में उसे फल मिलता है
जैसे मैं आपको एक घटना सुनाता हूं एक बारी मोहित नाम का बच्चा था मैं बहुत ही शरारती था और उसका पढ़ने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था उससे जब पढ़ने के बारे में कहा जाता है मन ही मन सोच ता की पढ़ने से क्या होगा मुझे तो गाड़ी चलानी है मुझे तो अच्छी सी कार चलानी है वह इस बात को अभिव्यक्त तो नहीं करता था लेकिन मन में सोचता था उसका जीवन आगे बढ़ता रहा और वह कभी भी अच्छे परिणाम के साथ पास नहीं हुआ उसको पढ़ाई में मन नहीं लगता था लेकिन टीचर के द्वारा कहे जाने पर वह किताब लेकर बैठ जाता है और कई घंटों तक पढ़ता रहता लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि केवल किताब के साथ बैठे रहने से ही आप अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं कर सकते हैं आपको मन से पढ़ने की जरूरत होती है तभी आप अच्छे मार्क्स ला सकते हैं
इसके दोस्तों कभी भी अपने जीवन में गलत मत सोचना कभी भी अपने आप को कमजोर मत समझना क्योंकि हमारे साथ वही होने लगता है जो हम सोच रहे होते हैं हम अगर अपने आप को बीमार बीमार बीमार कहने लगते हैं सोचने लगते हैं तो हमारा शरीर सोते ही बीमारियों से लड़ने की क्षमता को देता है और हम बीमार हो जाते हैं
Related post Tag :अच्छी सोच के परिणाम भी अच्छे होते हैं इसलिए हमेशा अच्छा सोचें और खुश रहें