खुद को इतना कमजोर मत होने दो
कि तुम्हें किसी और के एहसान की जरूरत हो
yatendra Singh
इंसान को हमेशा अपने ऊपर काम करते रहना चाहिए और यह देखते रहना चाहिए कि कहीं हम इतने कमजोर तो नहीं हो रहे कि हमें किसी और के सहारे की आवश्यकता पड़े यूं तो जीवन इतना सरल नहीं होता जीवन में कठिनाइयां हमेशा बनी ही रहती हैं जीवन में हवाएं कभी आप के अनुरूप नहीं चलते हम नहीं चाहते फिर भी हमारे जीवन में ना जाने कितनी कठिनाइयां अपने पैर पसार लेती हैं लेकिन फिर भी इंसान को कभी भी समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए और हमेशा उस समस्या का हल निकालने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि इस संसार में कोई भी ऐसी समस्या है ही नहीं जिसका कोई हल ना हो समस्या की तरफ ना सोच कर हमें इस बात की तरफ सोचना चाहिए किस का हल कैसे होगा साथ ही इंसान को हमेशा अपने व्यक्तित्व में निखार और अपने व्यवहार में उच्चतम विचारों का समावेश करना चाहिए जिससे उसका व्यवहार और व्यक्तित्व दोनों विकसित हो जब इंसान की व्यवहार और व्यक्तित्व में निखार आता है तो उसके जीवन में आने वाली कठिनाइयां कमजोरियां सोते ही समाप्त होने लग जाती हैं इसलिए हमेशा खुद पर भरोसा रखें और समस्याओं की तरफ ना सोच कर समस्याओं के हल पर विचार करें आज