जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है
दोस्तों यह बात बिल्कुल सही है जब तक हम किसी कार्य को करना प्रारंभ नहीं करते जब तक, हम किसी पहाड़ को चढ़ना शुरू नहीं करते हैं तब तक, वह पहाड़ वह कार्य में बहुत बड़ा और असंभव होता है लेकिन दोस्तों दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को भी इंसान ने अपने कदमों तले झुका दिया है बस हमें जरूरत होती है तो अपने कार्य को प्रारंभ करने की, हमें जरूरत होती है तो बस लक्ष्य पर निगाहें टिका कर कुछ करने की, तो दोस्तों अगर आप भी कुछ अपने जीवन में करना चाहते हैं और सोच रहे हैं तो सोचना छोड़ दीजिए और कार्य को करने में जुट जाइए आपका कार्य है बहुत जल्दी से पूरा होगा
यतेन्द्र सिंह
+60000 Govt Jobs 2020 |
जाने सफलता के राज | कैसे करे एग्जाम की तैयारी |