motivational in hindi
क्या आपको नहीं लगता इंसान जैसा सोचता है वैसा ही करता है आपको लगे या ना लगे इंसान जैसा सोचता है वैसा ही वह कर्म करता है और इंसान जैसा कर्म करता है उसको फल भी वैसा ही प्राप्त होता है
जैसे जो इंसान आम के पेड़ होता है भविष्य में उसको खाने के लिए आम ही मिलते हैं और जो इंसान बबूल होता है बाद में उसके पैरों में कांटे ही लगते हैं
हमारी आम जिंदगी में भी आपने महसूस किया होगा जैसे मेरा पढ़ने का मन नहीं है मैं घूमने जाना चाहता हूं इस बात का क्या मतलब है कि आप पढ़ना नहीं चाहते हैं आपका मस्तिक सोच रहा है कि वह ना पड़े वह सोच रहा है कि वह घूमने जाए इसका आपके कर्म पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस सोच का प्रभाव पड़ेगा कि आप पढ़ाई नहीं करेंगे और घर पढ़ाई करेंगे भी तो मन से नहीं करें और अगर आप अपनी सोच के अनुसार घूमने जाते हैं तो घूमने जाने का परिणाम फल क्या होगा आपको कुछ समय का आनंद मौज मस्ती आपके मन को थोड़ी देर के लिए सुकून मिलेगा लेकिन अगर आप पढ़ाई करते हैं तो पढ़ाई से आपका भविष्य बनेगा आप एग्जाम में अच्छे से पास होंगे और जो लोग पास होते हैं वही सक्सेस होते
इसलिए दोस्तों अपने मस्तिष्क को कंट्रोल करो जो लोग अपने मासिक स्कोर अपने विचारों को कंट्रोल कर वह सारी दुनिया को अपने फ्यूचर को हर चीज को कंट्रोल कर सकते हैं आपकी की अच्छी सोच ही आपके अच्छे भविष्य को निर्धारित करती है
इसलिए दोस्तों “अच्छा सोच, अच्छा करें और अच्छा करें प्राप्त करें”
नोट: => दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और कर आपको पढ़कर कुछ और फील हुआ हो, आपको कुछ मुझसे कुछ कहना हो तो वह कमेंट में लिखें ?
साथ ही हमारी साईट को गूगल में सरकारी रिजल्ट बाबा लिख कर सर्च करे
Yatendra Singh