क्या आपको नहीं लगता इंसान जैसा सोचता है वैसा ही करता है आपको लगे या ना लगे इंसान जैसा सोचता है वैसा ही वह कर्म करता है और इंसान जैसा कर्म करता है उसको फल भी वैसा ही प्राप्त होता है
जैसे जो इंसान आम के पेड़ होता है भविष्य में उसको खाने के लिए आम ही मिलते हैं और जो इंसान बबूल होता है बाद में उसके पैरों में कांटे ही लगते हैं
हमारी आम जिंदगी में भी आपने महसूस किया होगा जैसे मेरा पढ़ने का मन नहीं है मैं घूमने जाना चाहता हूं इस बात का क्या मतलब है कि आप पढ़ना नहीं चाहते हैं आपका मस्तिक सोच रहा है कि वह ना पड़े वह सोच रहा है कि वह घूमने जाए इसका आपके कर्म पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस सोच का प्रभाव पड़ेगा कि आप पढ़ाई नहीं करेंगे और घर पढ़ाई करेंगे भी तो मन से नहीं करें और अगर आप अपनी सोच के अनुसार घूमने जाते हैं तो घूमने जाने का परिणाम फल क्या होगा आपको कुछ समय का आनंद मौज मस्ती आपके मन को थोड़ी देर के लिए सुकून मिलेगा लेकिन अगर आप पढ़ाई करते हैं तो पढ़ाई से आपका भविष्य बनेगा आप एग्जाम में अच्छे से पास होंगे और जो लोग पास होते हैं वही सक्सेस होते
दोस्तों एक सफल जीवन जीने के लिए व्यक्ति को अपनी सोच को नियंत्रित करना होता है जो लोग अपनी सोच को नियंत्रित करते हैं और सकारात्मक बनाते हैं वह अपने जीवन में सफल होते हैं और जो वक़्त और परिस्थिति के अनुसार अपनी सोच को बदल लेते हैं उन लोगों को सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाते मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर कोई बच्चा अपनी एग्जाम की तैयारी कर रहा है और बीच में कोई ऐसी परिस्थिति आती है जिसकी वजह से उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो जाए और उस परिस्थिति की वजह से वह अपनी सोच बदल ले मुझे तो पढ़ना ही नहीं है मैं पढ़ नहीं सकता तू एग्जाम में सफल हो पाएगा इसलिए व्यक्ति को एक निश्चित करना चाहिए कि उसे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है
इसलिए दोस्तों अपने मस्तिष्क को कंट्रोल करो जो लोग अपने मासिक स्कोर अपने विचारों को कंट्रोल कर वह सारी दुनिया को अपने फ्यूचर को हर चीज को कंट्रोल कर सकते हैं आपकी की अच्छी सोच ही आपके अच्छे भविष्य को निर्धारित करती है
इसलिए दोस्तों “अच्छा सोच, अच्छा करें और अच्छा करें प्राप्त करें”
नोट: => दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और कर आपको पढ़कर कुछ और फील हुआ हो, आपको कुछ मुझसे कुछ कहना हो तो वह कमेंट में लिखें ?
साथ ही हमारी साईट को गूगल में सरकारी रिजल्ट बाबा लिख कर सर्च करे
Yatendra Singh
Related post Tag :