Sarkari Result,Sarkari Exam, Sarkari Results, SarkariResult
All Sarkari Result
www.allsarkariresult.in
Last Update :(November 1st, 2022)
Advertisment

सफल होने के लिए अपनाएं pain और gain का नियम । Motivational quotes in Hindi


Last Update : (November 1st, 2022)

सफल होने के लिए अपनाएं pain और gain का नियम । Motivational quotes in Hindi

इस संसार में प्रत्येक वस्तु की अपनी कीमत होती है उस वस्तु को प्राप्त करने के लिए हमें उस वस्तु की कीमत अदा करनी पड़ती है चाहे वह जीवन में सफलता हो यह हमारी सपनों की कार उस वस्तु की कीमत हमें जरूर भुगतान करने की पड़ेगी कुछ ऐसा ही नियम है पेन और गेन का नियम

इस नियम के अनुसार भी जीवन में आप जितने भी पेन यानी कि कष्ट उठाते हैं आपके जीवन में उतनी ही उपलब्धता यानी कि गेन होता है

सफल होने के लिए करें खुद को तैयार

सफलता आपके सामने टेबल पर रखे हुए टोकरी में फलों की तरह नहीं है वह वृक्ष पर लगे हुए फलों के समान है आपके जीवन में यह संभव नहीं कि आप इस सामने रखी टेबल से आप फल उठाएं और खा ले बल्कि यह उस वृक्ष पर लगे हुए फलों के समान है जिन्हें तोड़ने के लिए जने प्राप्त करने के लिए आपको बहुत प्रयास करना पड़ेगा और यह बात अपने आप को किसी भी कार्य को करने से पहले समझ ले।     किसी भी रेस को प्रारंभ करने से पहल पहले हमें उसके रास्ते वह उन रास्तों में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे कि जब हम उस रास्ते पर दौड़ रहे हो और उस रास्ते पर जो कठिनाइयां हमें सामना करनी पड़े तो हम घबराए नहीं क्योंकि हमें इस बात का ज्ञान पहले से ही है कि यह कठिनाइयां इस रास्ते पर आनी है जैसे कि अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कॉलेज कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन के लिए जाना पड़ेगा सर्दी गर्मी बरसात आदि को झेलना पड़ेगा देर रात तक पढ़ना पड़ेगा टीवी मोबाइल इंटरनेट आदि से दूर होना पड़ेगा

कार्य को करने के लिए खुद की रणनीति बनाएं

किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आपको एक सटीक रणनीति बनाने की आवश्यकता होती है सही मायने में रणनीति उस कार्य को करने के तरीके का पूर्व अनुमान होता है जैसे हमें किसी पहाड़ी पर चढ़ना है तो संभवत है उन सभी रास्तों का पता लगाएं जिन रास्तों से हम उस पार्टी पर चढ़ सकते हैं और उसे सरलतम रास्ते का चुनाव करें जिसमें कम से कम कठिनाइयां और हमारे कार्य के अधिकतम सफल होने की संभावनाएं छुपी हो यही हमारी सबसे सर्वोत्तम रणनीति है उस कार्य को संपन्न करने के लिए ठीक उसी प्रकार से अगर आप किसी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो उन सभी तरीकों का पता लगाएं जैसे आपको ऑफलाइन कोचिंग करनी है या ऑनलाइन कोचिंग करनी है आपको देर रात तक पढ़ना है या सुबह जल्दी पढ़ना है आपको कितने घंटे पढ़ना है किस क्वालिटी की पढ़ाई करनी है इन सारे तथ्यों पर आपको अच्छी तरीके से सोचने की आवश्यकता होती है और सोचने के बाद यह तय करना होता है कि इनमें से कौन-कौन से कार्य को चुनाव करने से हमारे सफल होने की संभावना बढ़ जाएंगे यानी कि हमारे लिए ऑफलाइन कोचिंग उचित है या ऑफलाइन कोचिंग उचित है इस प्रकार के निर्णय हमें हमारी रणनीति निर्धारण के समय करनी चाहिए

पेन और गेन का नियम लगाएं

पेन और गेन का नियम यह कहता है कि आप अपने जीवन में जितना कष्ट उठाएंगे आपके जीवन में उतनी ही सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगे तो तैयार हो जाए अपने जीवन में कष्ट उठाने के लिए कष्टों से ना घबराए क्योंकि कष्ट इक्वल्स टू सफलता इसे समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं जैसे आप किसी रास्ते में चल रहे हैं और चलते चलते आपके पैरों में कुछ चुभ जाता है तो उससे आपको कष्ट होगा और चलने में भी कठिनाई होगी अब आपके पास दो चुनाव हो सकते हैं एक आप रुक जाए दूसरा आप उस कष्ट को सहन करें और चलते रहे अगर आप रुक जाएंगे तो आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे और अगर आप कष्ट को सहन करते हुए चलते रहेंगे तो आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाएंगे यह नियम यही समझाने का एक प्रयास है अगर आप अपनी किसी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको देर रात तक जागने का कष्ट उठाना पड़ेगा आपको अपने मोबाइल फोन से दूर रहने का कष्ट उठाना पड़ेगा आपको अपने फ्रेंड से बात कर ने से रोक कर खुद को पेन और गेन के नियम को अपने जीवन में लागू करना होगा

लेखक के हृदय से दो लाइन

आप अपने जीवन में उच्चतम सफलता प्राप्त करें हम हृदय से ऐसी कामना करते हैं साथ ही अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर करना ना भूले

लेखक : यतेंद्र सिंह
  Related post Tag :